कारोबार

रायपुर, 21 मई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 13/05/2023 को कॉमर्शियल कोर्ट (जिला स्तर) नवा रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में तीन प्रकरणों जिसमें से एक ऑर्बिट्रेशन एमजेसी जिसकी राशि 7,25,000/- रूपये एवं दो निष्पादन प्रकरण जिसकी राशि रूपये 421,09,844/- निपटाये गये राजीनामा प्रकरणों की कुल राशि रूपये 4,28,34,844/- ( चार करोड़ अ_ाईस लाख चौतीस हजार आठ सौ चवालीस रूपये) है।
राष्ट्रीय लोक अदालत का संचालन पीठासीन अधिकारी न्यायाधीश श्री जयदीप गर्ग एवं श्री विविध शाह, श्री मयूर खंडेवाल सदस्य अधिवक्तागण द्वारा किया गया। लोक अदालत में श्री शाश्वत सुराना श्री अभिनव अग्रवाल, श्री श्रीराम पाण्डेय श्री रविशंकर गुप्ता, श्री यश अरोरा अधिवक्तागण का सहयोग प्राप्त हुआ। लोक अदालत में पक्षकार भी उपस्थित रहे।
उपस्थित अधिवक्ताओं श्री शाश्वत सुराना, श्री अभिनव अग्रवाल द्वारा यह बताया गया कि आज राजीनामा हुए दोनों निष्पादन प्रकरण को माननीय न्यायालय ने पूरी सूझबूझ व पूरे कानूनी पहलू को देखते हुए दोनों पक्षों से चर्चा कर एकमत होकर राजीनामा का निर्णय कराया। जोकि माननीय न्यायालय कॉमर्शियल कोर्ट (जिला स्तर) नवा रायपुर, पीठासीन अधिकारी श्रीमान् जयदीप गर्ग के उचित मार्गदर्शन से ही संभव हो पाया। जिस हेतु उपस्थित पक्षकारों द्वारा भी माननीय न्यायालय के प्रयास एवं मार्गदर्शन की अत्यधिक प्रशंसा की।