खेल

रायपुर, 21 मई। सीनियर एलीट ग्रुप इण्टर डिस्टिंक्ट टुर्नामेन्ट का पहला मैच दिनांक-19-मई-2023 से दिनांक-22-मई-2023 तक रायपुर डिस्टंीक्ट क्रिकेट एसोसिएषन क्रिकेट ग्राउण्ड, रायपुर में बिलासपुर ब्लू विरूद्ध रायपुर की टीम के मध्य खेला जा रहा है। जिसमें बिलासपुर ब्लू की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक रायपुर की टीम ने पहली पारी में 24 रन 0 विकेट 9.0 ओवर से आगे खेलते हुए- रायपुर की टीम ने पहली पारी में 297 रन 10 विकेट 92.0 ओवर में बनाए। जिसमें रायपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए-नाम-ऋशभ तिवारी 95 रन, 158 बॉल, 11 चौका, 2 छक्का, नाम-अनुज तिवारी 84 रन, 120 बॉल, 10 चौका, 4 छक्का, नाम-आयुश पांडे 34 रन, 87 बॉल, 5 चौका, 0 छक्का, पर बनाए।
बिलासपुर ब्लू की टीम की तरफ से पहली पारी में बॉलिंग करते हुए-नाम-धनजय नायक 14 ओवर, 50 रन, 3 विकेट, नाम-दीपक सिंह बघेल 24.0 ओवर, 66 रन, 3 विकेट, नाम-षुभम सिंह ठाकुर 9.0 ओवर, 16 रन, 2 विकेट, लिए। बिलासपुर ब्लू की टीम ने दूसरी पारी में 16 रन 1 विकेट 7.0 ओवर में बनाए। जिसमें बिलासपुर ब्लू की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए-नाम-आषीश पांडे 1/4नॉट ऑउट खेल रहे1/2 5 रन, 16 बॉल, 1 चौका, 0 छक्का, नाम-दीपक सिंह बघेल 1/4नॉट ऑउट।