कारोबार
सीबीएससी 10वीं में हर्षवर्धन ने लहराया परचम
22-May-2023 1:52 PM

रायपुर, 22 मई। रायपुर के प्रसन्न प्रेम किशोर गट्टाणी ने बताया कि उनके बेटे हर्षवर्धन गट्टाणी ने सीबीएससी 10 वीं की परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होकर गौरव बढ़ाया है। सोशल साइंस के पेपर में 95 प्रतिशत, बैंकिंग और इंसुरेंस में 93 प्रतिशत व हिंदी में 92 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं।
उन्हें कुल 87 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया है।
उनके पिता प्रसन्न प्रेम किशोर गट्टाणी व्यापारी और माता संजना गट्टाणी गृहणी हैं। वे आगे सिविल इंजीनियरिंग में कॅरिअर बनाना चाहते हैं। ये भारतीय विद्या भवन के छात्र है। सोशल साइंस में 94 प्रतिशत और अंग्रेजी में 85 प्रतिशत मिले हैं।