अंतरराष्ट्रीय

इमरान ख़ान को आज फिर गिरफ़्तारी की आशंका, समर्थकों से शांत रहने को कहा
23-May-2023 9:53 AM
इमरान ख़ान को आज फिर गिरफ़्तारी की आशंका, समर्थकों से शांत रहने को कहा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान ख़ान आज इस्लामाबाद में अल-कादिर ट्रस्ट की जांच के लिए एनएबी के सामने पेश होने वाले हैं. वो अपनी पत्नी बुशरा बीबी के साथ लाहौर से रवाना हो चुके हैं.

इमरान ख़ान को इस मामले में एक बार फिर से गिरफ़्तारी की आशंका है. इमरान ख़ान ने अपने समर्थकों से कहा है कि गिरफ़्तारी की हालत में वो शांति बनाए रखें.

बीबीसी संवाददाता तरब असगर के मुताबिक़, इमरान ख़ान के साथ पार्टी का कोई नेता या कार्यकर्ता नहीं है.

कल इमरान ख़ान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें डर है कि उन्हें और उनकी पत्नी को इस्लामाबाद में गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.

इस बीच, इमरान ने पार्टी नेता शिरीन मजारी को अदियाला जेल के बाहर दोबारा गिरफ्तार किए जाने की निंदा की है.

उन्होंने एक ट्वीट कर कहा,''यह शासन नए निचले स्तरों की ओर बढ़ रहा है. उनका स्वास्थ्य खराब है और अदालत की ओर से ज़मानत दिए जाने के बावजूद उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. ये उनके साहस को तोड़ने की कोशिश है.

उन्होंने लिखा,'' 'शिरीन मजारी नहीं टूटेंगी क्योंकि मैं अपने जीवन में जिनसे भी मिला हूं उनमें से वो सबसे ज्यादा बहादुर हैं.'' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news