कारोबार

रायपुर, 23 मई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) रायपुर के रोवर क्रू एवं रेंजर टीम के द्वारा समय पर सामाजिक जागरूकता से संबंधित विभिन्न विषयों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाता है, जिसके अन्तर्गत इस बार नशा मुक्ति विषय का चयन कर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नशा, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है यह हमारे शरीर को धीरे-धीरे करके मारता है। नशा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का एक मुख्य कारण है।
लोगों को नशे से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना तथा इसके सेवन से किस तरह बचा जा सकता है विषय पर मैक कॉलेज के रोवर रेंजर छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन मैग्नेटो मॉल में किया। स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत किये गए इस नुक्कड़ नाटक के द्वारा नशा करने से होने वाले नुकसान को बहुत अच्छे तरीके से बताया गया, साथ ही नशे से दूर रहने के लिए संदेश दिया।
इसमें रोवर रेंजर छात्रों ने पूरे उत्साह, उमंग एवं जोश के साथ भाग लिया। साथ ही मैग्नेटो मॉल पर काफी बड़ी संख्या में लोगों ने इस नाटक प्रदर्शन का आनंद लिया एवं प्रभावित होते हुए छात्र-छात्राओं की सराहना की।