खेल

विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, लिखी एक भावुक पोस्ट
23-May-2023 4:36 PM
विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, लिखी एक भावुक पोस्ट

नई दिल्ली, 23 मई ।  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के आईपीएल से बाहर होने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए विराट कोहली ने एक भावुक पोस्ट लिखी है. आईपीएल के इस सीजन में भी ट्रॉफ़ी नहीं उठाने का दुख इस पोस्ट में साफ़ नज़र आ रहा है.

तमाम कोशिशों के बावजूद टीम को लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा और वो प्लेऑफ़ शामिल होने से चूक गई.

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ''इस सीजन में कई ऐसे पल थे, जिन्हें भूलाया नहीं जा सकता लेकिन हम लक्ष्य हासिल करने से चूक गए. हम निराश तो जरूर हैं लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए. मैं टीम के लॉयल समर्थकों के प्रति आभारी हूं. मैं अपनी टीम के कोच, मैनेजमेंट और टीम के सदस्यों का शुक्रिया अदा करता हूं. हमारा लक्ष्य अगली बार और मज़बूती से उतरने का है.''

फ़ाइनल लीग मैच मैं बैंगलोर को गुजरात से हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी अब तक आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.

आईपीएल के दूसरे ही सीज़न में आरसीबी फ़ाइनल में पहुँच गई थी, लेकिन हार गई. इसके अलावा 2011 और 2016 में भी आरसीबी फ़ाइनल में पहुँची थी. लेकिन टीम खिताब नहीं जीत पाई. 2009 में आरसीबी डेक्कन चार्जर्स से हार गई, 2011 में विराट की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई. 2016 में आरसीबी फ़ाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी.

इस साल एक बार फिर कोहली नए उत्साह से खेल रहे थे. ना सिर्फ उन्होंने 600 से अधिक रन बनाए बल्कि कप्तान डुप्लेसी ने भी उनका साथ देते हुए अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाए.

मैक्सवेल भी टीम का साथ दे रहे थे और टीम की गेंदबाज़ी बढ़िया हो रही थी. आईपीएल 2023 के अगले राउंड में पहुँचने के लिए आरसीबी को बस एक जीत की ज़रूत थी और सामने थी गुजरात टाइटंस की टीम. कोहली ने इस मैच में जान लगा दी और शतकीय पारी खेली. पहले हाफ़ के बाद आरसीबी में जीत का उत्साह आ गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट