राष्ट्रीय

अज्ञात बदमाशों ने असम के व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की, तीन संदिग्ध हिरासत में लिए गए
25-May-2023 4:54 PM
अज्ञात बदमाशों ने असम के व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की, तीन संदिग्ध हिरासत में लिए गए

(Photo:Raj Kumar)

गुवाहाटी, 25 मई | असम के धुबरी जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक व्यवसायी की हत्या कर दी। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। घटना जिले के बिलासिपारा इलाके में पीड़ित के घर गुरुवार तड़के हुई। पीड़ित बसीर अली इलाके का जाना-माना और जाना-माना कारोबारी था। पुलिस के मुताबिक, अली को अज्ञात अपराधियों ने नजदीक से गोली मारी थी।


वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को मौका-ए-वारदात पर एक खाली कारतूस भी मिला है।

धुबरी में पुलिस अधीक्षक अपर्णा नटराजन ने आईएएनएस को बताया, शुरुआती जांच और अली की पत्नी के बयानों के आधार पर, हमें पता चला कि उस व्यक्ति के कई व्यवसाय थे जिनमें बहुत सारे धन के लेन-देन शामिल थे। हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं।

पुलिस ने इस मामले के संबंध में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है। नटराजन ने कहा कि हमने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। अली की पत्नी ने हमें बताया कि वह अपने पति को गोली मारने वाले बदमाशों का चेहरा नहीं देख पाई।  (आईएएनएस) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news