राष्ट्रीय

फिल्म इंडस्ट्री के बाद, केरल पुलिस अधिकारियों के बच्चे भी बड़े पैमाने पर ड्रग्स का सेवन कर रहे
25-May-2023 4:59 PM
फिल्म इंडस्ट्री के बाद, केरल पुलिस अधिकारियों के बच्चे भी बड़े पैमाने पर ड्रग्स का सेवन कर रहे

(photo:instagram)

कोच्चि, 25 मई (आईएएनएस)| मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के प्रमुख हितधारकों ने इंडस्ट्री में ड्रग के बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता व्यक्त की। इसके बाद कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त के. सेथुरमन ने गुरुवार को कहा कि पुलिस अधिकारियों के बच्चे भी बड़े पैमाने पर ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। केरल पुलिस एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी स्तरों पर पुलिस अधिकारियों के बच्चे ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। एक पुलिस अधीक्षक के दो बच्चे ड्रग्स के आदि हैं और इससे उनका पारिवारिक जीवन भी प्रभावित हुआ है। इस बड़े पैमाने पर ड्रग्स के दुरुपयोग को रोकने के लिए गंभीर जांच होनी चाहिए।


उन्होंने आगे कहा कि पुलिस क्वार्टरों का औचक निरीक्षण किया जाना चाहिए। राज्य भर में गांजा और एमडीएमए का इस्तेमाल हाल के दिनों में बढ़ा है। भले ही राष्ट्रीय औसत की तुलना में केरल में ड्रग्स के इस्तेमाल का प्रतिशत कम है, यह कुछ ही समय में बढ़ सकता है।

पिछले महीने, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के प्रमुख हितधारकों ने इंडस्ट्री में ड्रग्स की आमद पर चिंता व्यक्त की थी, जिसके बाद राज्य के संस्कृति और फिल्म मंत्री साजी चेरियन ने आश्वासन दिया था कि सरकार मुद्दों पर गंभीरता से विचार करेगी और बैठक के लिए इंडस्ट्री से संबंधित सभी संबंधित लोगों का सम्मेलन बुलाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news