ताजा खबर

बृजभूषण सिंह ने कहा- पॉक्सो एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है, साधु-संतों की अगुआई में इसे बदलवाएंगे
26-May-2023 8:15 AM
बृजभूषण सिंह ने कहा- पॉक्सो एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है, साधु-संतों की अगुआई में इसे बदलवाएंगे

@B_BHUSHANSHARAN

महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से जूझ रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि पॉक्सो एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है.

उन्होंने कहा कि वो संतों की अगुआई में सरकार पर इसे बदलने के लिए दबाव डालेंगे. बृजभूषण शरण सिंह अयोध्या में 5 जून को संतों का सम्मेलन करा रहे हैं.

इसी की तैयारी के सिलसिले में उन्होंने पत्रकारों से पॉक्सो एक्ट के कथित दुरुपयोग की बात कही. उन्होंने दावा किया कि इस सम्मेलन में 11 लाख साधु-संत हिस्सा लेंगे.

बृजभूषण सिंह ने कहा कि पॉक्सो एक्ट का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है. यूपी के कैसरगंज से सांसद सिंह ने कहा,''इस कानून का बच्चों, बड़ों और साधु-संतों के ख़िलाफ़ दुरुपयोग हो रहा है. अधिकारियों को भी इसका शिकार बनना पड़ता है.''

''हम साधु-संतों के नेतृत्व में सरकार पर इसे बदलने का दबाव डालेंगे. ये कानून कांग्रेस लाई थी लेकिन इसके पहलुओं पर विचार किए बगैर.''

सिंह के ख़िलाफ़ महिला पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट के अलावा बजरंग पूनिया पिछले एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं.

इन लोगों ने उन पर सात महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने सिंह के ख़िलाफ़ दो एफआईआर दर्ज की है. एक पॉक्सो एक्ट के तहत और दूसरी महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप में.

रेसलर फडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण ने इन आरोपों को गलत बताया है. फिलहाल खेल मंत्रालय ने फेडरेशन की सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है. मंत्रालय ने कहा है कि जांच पूरी होने तक इसकी कोई गतिविधि नहीं होगी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news