अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के लिए फायदेमंद साबित हुई भारत यात्रा : बिलावल
26-May-2023 11:59 AM
पाकिस्तान के लिए फायदेमंद साबित हुई भारत यात्रा : बिलावल

इस्लामाबाद, 26 मई  | पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी, जिन्होंने इस महीने की शुरूआत में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत की यात्रा की थी, ने कहा कि यात्रा काफी सकारात्मक और प्रोडक्टिव रही। गुरुवार को एक ब्रीफिंग में मंत्री ने कहा: जहां तक कश्मीर का सवाल है, यह पाकिस्तान और भारत के बीच द्विपक्षीय मुद्दा और बहुपक्षवाद की जिम्मेदारियों का मामला है। यात्रा के बाद मेरा निष्कर्ष यह है कि इस आयोजन में भाग लेना उत्पादक और सकारात्मक रहा है।


बिलावल ने 5 मई को गोवा में विदेश मंत्रियों की एससीओ परिषद की बैठक में भाग लिया था। दो दिवसीय कार्यक्रम की मेजबानी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की थी। भारत वर्तमान में एससीओ की अध्यक्षता कर रहा है।

मंत्री ने ब्रीफिंग में कहा, हमने सोचा कि हमें पाकिस्तान के मामले और ²ष्टिकोण को न केवल भारतीय बल्कि अन्य प्रतिभागी देशों के सामने पेश करना चाहिए। सदस्य देशों के सभी विदेश मंत्रियों के साथ सकारात्मक बैठकें हुई।

बिलावल ने यह भी कहा कि पाकिस्तान 2026-2027 में एससीओ सम्मेलन की मेजबानी करेगा और उम्मीद है कि भारत भी बैठक में हिस्सा लेगा।

गोवा बैठक के दौरान, बिलावल और जयशंकर ने कार्यक्रम के इतर कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं की थी।

इससे पहले, 2011 में पाकिस्तान की तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार शांति वार्ता के लिए भारत आई थीं।

शंघाई में 15 जून, 2001 को स्थापित, एससीओ में मूल रूप से रूस, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल थे।

बाद में भारत और पाकिस्तान इसके सदस्य बने। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news