कारोबार
होली क्रास के पूर्व विद्यार्थी 23 साल बाद मिले
26-May-2023 2:38 PM

रायपुर, 26 मई। 21 मई को, होली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पेंशन बाड़ा के, सन 2000 बैच के स्टूडेंट्स ने, अपना रीयूनियन मनाया। जिसमे देश -विदेश के लगभग 60 स्टूडेंट ने भागीदारी क़ी। दिनभर प्रात: से लेकर रात्रि भोज तक कार्यक्रम चलता रहा। 23 साल बाद एक दुसरे से मिलकर, पुरानी यादों के साथ पूरा आनंद उठाया। सुबह स्कूल प्रागण से शुरुआत करके , दिनभर का कार्यक्रम शहर के होटल मयूरा में रात तक संपन्न हुआ ।