कारोबार

रावतपुरा सरकार विवि के 8 विद्यार्थी हुए भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान कम्पनी पेटीएम में चयनित
26-May-2023 2:47 PM
रावतपुरा सरकार विवि के 8 विद्यार्थी हुए भारत की अग्रणी डिजिटल  भुगतान कम्पनी पेटीएम में चयनित

रायपुर, 26 मई। श्री रावतपुरा सरकार विश्विविद्यालय में भारत की अग्रणी डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। पेटीएम कंपनी द्वारा अपनी टीम में प्रतिभाशाली और कुशल एम्प्लोयी के रूप में श्री रावतपुरा सरकार विश्विविद्यालय के विद्यार्थी त्रिलोक सिंह कपूर,खिलेश कांत दोहरे, सौरव श्रीवास्तव,सूरज सोनी,आदर्श तिवारी,सत्यम सिंह,लकेश कुमार भारती,इंद्र कुमार साहू को चुना गया है।

प्लेसमेंट अधिकारी आशीष तिवारी ने बताया की चयन प्रक्रिया कठोर और अत्यधिक प्रतिस्पर्धी थी, और हमें खुशी है कि हमारे विद्यार्थियों ने इस तरह के एक प्रतिष्ठित संगठन के साथ अपनी क्षमता और सुरक्षित प्लेसमेंट का प्रदर्शन किया है। 

यह उपलब्धि हमारे विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा और प्रशिक्षण की गुणवत्ता के साथ-साथ हमारे छात्रों और संकाय सदस्यों की कड़ी मेहनत और समर्पण का एक वसीयतनामा है। हम चयनित छात्रों को बधाई देना चाहते हैं और उनके भविष्य के प्रयासों में उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। हमें विश्वास है कि वे पेटीएम टीम के लिए बहुमूल्य योगदान देंगे और अपनी भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।हम अपने प्लेसमेंट ड्राइव के लिए हमारे विश्वविद्यालय को एक स्थान के रूप में चुनने और हमारे 8 छात्रों को यह अवसर प्रदान करने के लिए पेटीएम को भी धन्यवाद देते हैं। हम भविष्य में कंपनी के साथ अपने जुड़ाव को जारी रखने की आशा करते हैं।

साथ ही विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति श्री हर्ष गौतम, कुलपति डॉ. एस.के.सिंह एवं कुलसचिव सी रमेश कुमार ने सभी चयनित विद्यार्थियों एवं प्लेसमेंट विभाग को हार्दिक बधाई दी एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की...
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news