मनोरंजन

विक्की कौशल ने अपने वायरल वीडियो पर कहा: कई बार चीजें वैसी नहीं होती जैसी दिखती हैं
27-May-2023 10:17 AM
विक्की कौशल ने अपने वायरल वीडियो पर कहा: कई बार चीजें वैसी नहीं होती जैसी दिखती हैं

अबू धाबी, 27 मई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने अभिनेता सलमान खान के सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें रोके जाने वाली एक क्लिप वायरल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कई बार ‘‘चीजें वैसी नहीं होतीं, जैसी किसी वीडियो में नजर आती हैं।’’

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ‘आईफा (अंतरराष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार) अवार्ड्स 2023’ संबंधी एक कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें खान के सुरक्षा कर्मियों को विक्की कौशल को उस समय धक्का देते हुए देखे गया जब वह सलमान से मिलने के लिए रुके।

कौशल ने आईफा रॉक्स समारोह में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कई बार बातें बहुत बढ़ जाती हैं। इन चीजों को लेकर अनावश्यक बातें की गयी हैं और चीजें वैसी नहीं होती है, जैसी किसी वीडियो में दिखती हैं।’’

बाद में आईफा ग्रीन कार्पेट में खान कौशल के पास आए और उन्हें गले लगाया जिससे सभी अफवाहों पर विराम लग गया।

कौशल अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ शनिवार को आईफा अवार्ड्स समारोह की मेजबानी करेंगे। (भाषा)


अन्य पोस्ट