अंतरराष्ट्रीय

कंबोडिया में मगरमच्छों के बाडे़ में फंसा शख़्स, फिर सामने आया ख़ौफ़नाक मंज़र
27-May-2023 10:23 AM
कंबोडिया में मगरमच्छों के बाडे़ में फंसा शख़्स, फिर सामने आया ख़ौफ़नाक मंज़र

कंबोडिया में मगरमच्छों की देखभाल करने वाला एक शख़्स उनके बाड़े में फंस गया. लगभग 40 मगरमच्छों ने पलक झपकते ही उसके टुकड़े कर दिए.

स्थानीय पुलिस ने कहा 72 साल के लुआन नाम अंडे पर बैठे एक मगरमच्छ को उसकी जगह से हटाने के लिए उनके बाडे़ में उतरे थे.

लेकिन मगरमच्छों ने उस छड़ी को मुंह से पकड़ कर उन्हें अपने बाडे़ में खींच लिया जिससे वो उन्हें हटाने की कोशिश कर रहे थे. ठीक उसी समय लगभग 40 मगरमच्छों ने उस पर हमला कर दिया.

यह घटना शुक्रवार को सिम रीप शहर में हुई. मारे गए शख्स के पूरे शरीर में काटने के निशान थे. उसका एक हाथ भी गायब है. वो मगरमच्छ पालने वाले किसानों के संगठन के अध्यक्ष भी थे.

2019 में इसी फार्म में मगरमच्छों ने एक दो साल की बच्ची को मार डाला था. यह फार्म विश्व प्रसिद्ध अंकोरवाट मंदिर के सामने है.

दक्षिण एशियाई देशों में मगरमच्छों के अंडे, चमड़े और मांस का इस्तेमाल होता है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news