अंतरराष्ट्रीय

आपका खेल खत्म हो गया है, इमरान खान : मरियम नवाज
27-May-2023 1:27 PM
आपका खेल खत्म हो गया है, इमरान खान : मरियम नवाज

इस्लामाबाद, 27 मई | पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, इमरान खान, आपका खेल खत्म हो गया है। यह दावा मरियम और उनकी पार्टी के नेताओं द्वारा पहली बार नहीं किया गया, लेकिन इस बार, 9 मई के दंगों के बाद पीटीआई के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा बड़े पैमाने पर पलायन को ध्यान में रखते हुए किया गया। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि इमरान के खिलाफ ऐसा लगता है कि वह एक हारी हुई लड़ाई लड़ रहे हैं।

9 मई के दंगों के बाद पहली बार एक युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मरियम ने कहा, यह परिवर्तन (पीटीआई मंत्र तबदेली की ओर इशारा करते हुए), उसी खुले सीवर में डूब जाएगा, जिससे यह निकला था।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक खान पर 9 मई के दंगों का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाते हुए, मरियम ने कहा कि लोग इमरान और न्यायाधीशों को नहीं बख्शेंगे, उन्होंने मुख्य न्यायाधीश उमेर अता बांदियाल का जिक्र किया।

मरियम ने पीटीआई के कार्यकर्ताओं और नेताओं को डरपोक होने के लिए फटकार लगाते हुए कहा कि इमरान और उनकी पार्टी थोड़ी देर के लिए भी मुश्किलों का सामना नहीं कर सकती, जबकि उनके पिता नवाज शरीफ और उनकी पूरी पार्टी दुस्साहस के सामने खड़ी थी। पीएमएल-एन एसवीपी ने कहा, जिन्होंने नवाज शरीफ को कोड़े मारने की कोशिश की, उन्हें खुद कोड़ा मार दिया गया है।

मरियम ने कहा कि इमरान और उनके लोगों ने जिस तरह का काम किया है, कोई भी दुश्मन ऐसा करने की हिम्मत नहीं कर सकता। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही इमरान को गिरफ्तार किया गया, उनके लोगों ने पहले से ही नियोजित विरोध के साथ देश भर में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करना शुरू कर दिया।

लाहौर में प्रदर्शनकारी लाहौर के मॉल की ओर क्यों नहीं मुड़े, जो कॉर्प्स कमांडर के आवास के ठीक सामने है? वे सीधे क्वेटा में छावनी के लिए, रावलपिंडी में लाल हवेली के बजाय जीएचक्यू की ओर और पेशावर में एफसी की ओर क्यों गए?

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया, उन्होंने मियांवाली में हमारे शौर्य और बहादुरी के प्रतीक विमान को क्यों जलाया? ये हमले पाकिस्तानी सेना पर थे। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news