कारोबार

चेंबर का जीएसटी कार्यशाला में पारवानी-बजाज हुए सम्मानित
27-May-2023 2:39 PM
चेंबर का जीएसटी कार्यशाला में पारवानी-बजाज हुए सम्मानित

रायपुर, 27 मई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल एवं कैट सी.जी.चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि जीएसटी प्रावधानों एवं नियमों में हो रहे बदलाव सहित व्यापारियों में व्याप्त जीएसटी से सम्बंधित शंकाओं को दूर करने हेतु चेम्बर भवन में जीएसटी कार्यशाला संगोष्ठी, सम्मलेन, परिसंवाद का आयोजन किया गया। 

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग द्वारा क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति के  सदस्य नियुक्त किये जाने पर अमर पारवानी एवं भरत बजाज का सम्मान किया गया । कार्यशाला में जीएसटी एक्सपर्टों द्वारा व्यापरियों के सवालों शंकाओं का समाधान किया गया। जीएसटी एक्सपर्टों में सी.एस. सतीश तवनिय, सीए जितेन्द्र खनुजा, मुकेश मोटवानी, साक्षी गोपाल अग्रवाल एवं  किशोर बरडिया जी ने कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अपनी उपस्थिति दी।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने ने बैठक में उपस्थित व्यापारी तथा व्यापारिक संघों के प्रमुखों को संबोधित करते हुए जीएसटी से संबंधित प्रावधानों, नियमो तथा कानूनों के प्रति जागरूक किया।

श्री पारवानी ने कहा कि जीएसटी लागू होने के पश्चात् जीएसटी से संबंधित प्रावधानों एवं नियमों में अनवरत बदलाव हो रहे हैं जिसके करण व्यापारियों की परेशानियाँ बढती जा रही है। जहाँ एक ओर इज ऑफ डूइंग बिजनेस का स्लोगन राष्ट्रिय स्तर पर छाया हुआ है उसके इतर आज व्यापार करना और टैक्स रेट को समझना बहुत ही मुश्किल हो चला है जो व्यापर और उद्योग जगत के विकास की वास्तविकता को दर्शाती है ।

पारवानी ने आगे कहा कि व्यापारिक हितों के लिए प्रतिबद्ध चेंबर, लगातार जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन करती आ रही है साथ ही जीएसटी के सम्बंध में सुझावों और सुधारों को लेकर राज्य और केंद्र स्तर पर भी सदैव प्रयासरत रहा है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news