कारोबार
रवि शंकर पाविकर को अंग्रेजी विषय मेंपीएचडी
27-May-2023 2:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुुर, 27 मई। बीआईटी रायपुर के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो रविशंकर पाणिकर को मैट्स यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने अपना शोध कार्य मैट्स यूनिवर्सिटी के प्रो.वीसी डॉ. दीपिका ढांड के मार्गदर्शन में पूरा किया।
उनके शोध का विषय क्रिटिकल एनालिसिस ऑफद ट्रांसलेटड लिरिक्स ऑफ प्रसून जोशीथा। प्रसून जोशी पर अपनी तरह का देश में यह प्रथम शोध कार्य है। अंग्रेजी भाषा में वो विगत 24 वर्षों से कालेज में अध्यापन कार्य कर रहे हैं। उनकी पत्नी मोनिका पाणिकर भी शहरके प्रतिष्ठित एनएच गोयल वल्र्ड स्कूल में अंग्रेजी की सीनियर लेक्चरर के पद पर हैं। रविशंकर बीएमवाई चरोदा के दक्षिण पूर्व सेंट्रल रेल्वे से सेवानिवृत्त वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (मैकेनिकल) जीआर पाणिकर के पुत्र हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे