अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: इमरान ख़ान की पार्टी के 10 नेताओं के डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द
27-May-2023 6:46 PM
पाकिस्तान: इमरान ख़ान की पार्टी के 10 नेताओं के डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द

@TayyabKhanPFUJ

पाकिस्तान सरकार ने इमरान ख़ान की पार्टी 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' के 10 नेताओं के राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिए हैं.

इन नेताओं में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद अहमद, असर उमर, परवेज खटक, आजम स्वाति, अली अमीन गंडापुर, फारूख़ हबीब, एओन अब्बास, जरताज गुल और अली मोहम्मद खान शामिल हैं.

पासपोर्ट रद्द होने पर शेख रशीद ने कहा, "मैं 16 बार संघीय मंत्री रहा, संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया, पाकिस्तान की परमाणु तकनीक के लिए काम किया. कभी देश से नहीं भागा लेकिन आज मेरा पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है."

इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक़-ए-इंसाफ़ को बीते कुछ दिनों से एक के बाद एक कई बड़े नेता अलविदा कह रहे हैं. ज्यादातर नेता, 9 मई के घटनाक्रम का हवाला देते हुए पार्टी छोड़ रहे हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news