ताजा खबर

नीतीश कुमार ने नए संसद भवन के उद्घाटन पर उठाए सवाल, 'जो शासन में हैं वे सारा इतिहास बदल देंगे'
27-May-2023 6:59 PM
नीतीश कुमार ने नए संसद भवन के उद्घाटन पर उठाए सवाल, 'जो शासन में हैं वे सारा इतिहास बदल देंगे'

नए संसद भवन के उद्धाटन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे पास पहले से संसद भवन मौजूद है. ऐसे में नया संसद भवन बनाने की क्या जरूरत है.

उन्होंने कहा, "जब ये नया संसद भवन बनना शुरू हुआ था तब से मुझे ठीक नहीं लग रहा था. आजादी के बाद जहां से शुरुआत हुई उसी को और विकसित कर देना चाहिए. अलग से नया बनाने का कोई मतलब नहीं है. क्या पुराना इतिहास ही बदल देंगे?."

नीतीश कुमार ने कहा, "जो शासन में हैं आजकल, वो सारा इतिहास बदल देंगे. आजादी की लड़ाई के इतिहास को बदल देंगे. देश का जो इतिहास है वह बहुत जरूरी है."

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रविवार को होने वाले संसद भवन के उद्घाटन पर भी सवाल उठाया और कहा कि ये काम राष्ट्रपति के हाथों से होना चाहिए. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news