ताजा खबर
दिगम्बर जैन बड़े मंदिर मे रजत कलशो सें किया शांति धारा
27-May-2023 10:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 27 मई। श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़े मंदिर पचांयत ट्रस्ट मालवीय रोड में शनिवार ज्येष्ठ शुक्ल अष्टमी के अवसर पर चैतन्य चमत्कारिक 1008 पार्श्वनाथ बेदी मे 1008 श्री महावीर भगवान का रजत कलशो सें अभिषेक एवं सिद्धि प्रदायक शांति धारा की गयी। आज की सिद्धि प्रदायक शांति धारा का सौभाग्य प्रवीण जैन को प्राप्त हुआ। तदुपरान्त श्रीजी का पूजन महाआरती भी की गयी ।आज के कार्यक्रम मे विशेष रूप सें श्रेयस जैन बालू, दिलीप जैन, मनोज जैन, कुमुद जैन, आदेश जैन बंटी, प्रणीत जैन, अक्षत जैन, पलक जैन उपस्थित थे..
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे