अंतरराष्ट्रीय

तुर्की राष्ट्रपति चुनाव: दूसरे चरण का मतदान आज, क्या अर्दोआन को मिलेगी जीत?
28-May-2023 11:09 AM
तुर्की राष्ट्रपति चुनाव: दूसरे चरण का मतदान आज, क्या अर्दोआन को मिलेगी जीत?

तुर्की में आज नए राष्ट्रपति के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. पहले चरण के चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन और उनके प्रतिद्वंदी कमाल कलचदरालु में से किसी को भी 50 फीसदी वोट नहीं मिले थे. इसलिए अब इन दोनों के बीच दूसरे दौर का चुनाव हो रहा है.

तुर्की में राष्ट्रपति बनने के लिए 50 फीसदी से अधिक वोटों की जरूरत पड़ती है. अगर किसी उम्मीदवार को इतने वोट न मिल सके तो रन-ऑफ यानी दूसरे चरण के मतदान की स्थिति आ जाती है.

तुर्की में राष्ट्र्रपति चुनाव के पहले चरण में अर्दोआन को जहां 49.5 फ़ीसदी वोट मिले वहीं कमाल कलचदरालु 44.5 फ़ीसदी वोट ही हासिल कर सके.

तुर्की में अर्दोआन 20 साल से सत्ता में हैं. तुर्की के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति चुनने के लिए दूसरे दौर का मतदान कराना पड़ रहा है.

रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने वादा किया है कि चुनाव जीतने पर 'तुर्की एक नई सदी' देखेगा.

अर्दोआन के समर्थक मानते हैं कि वो देश का और विकास करेंगे और उसे मज़बूत बनाएंगे.

लेकिन उनके आलोचक कहते हैं कि अर्दोआन जीते, तो कमाल अतातुर्क की विरासत और कमज़ोर होगी, मुल्क में इस्लामीकरण बढ़ेगा और, तुर्की का भविष्य अंधेरे की ओर बढ़ता जाएगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news