खेल

शहर में कल से क्रिकेट का रोमांच, मैचों के शुरूआत से पूर्व होगा राष्ट्रगान
28-May-2023 1:06 PM
शहर में कल से क्रिकेट का रोमांच, मैचों के शुरूआत से पूर्व होगा राष्ट्रगान

छह साल बाद रानी सूर्यमुखी देवी क्रिकेट टूर्नामेंट होगा आईपीएल की तर्ज पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मई।
क्रिकेट के शौकीनों के लिए कल से स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम के नए मैदान में  क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। छह साल बाद  रानी सूर्यमुखी देवी क्रिकेट टूर्नामेंट में लाखों रुपए के ईनाम भी रखे गए हैं। खास बात यह है कि हर मैचों के शुरूआत से पहले खिलाडिय़ों द्वारा राष्ट्रगान होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नियमों के तहत स्थानीय क्रिकेट पदाधिकारियों ने टूर्नामेंट में राष्ट्रगान के लिए पहल की है। प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार क्रमश: 5 और 3 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरिज के अतिरिक्त नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टूर्नामेंट को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। पहली बार नवीन स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कियाजा रहा है। इसको लेकर खेल प्रेमियों में जबर्दस्त उत्साह है। बताया जा रहा है कि आईपीएल की तर्ज पर टी-20 मैच में क्रिकेट खिलाड़ी अपनी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करेंगे। बताया जा रहा है कि रात्रिकालीन इस प्रतियोगिता के लिए 8 टीमें अलग-अलग राज्यों से पहुंचेगी। मैदान में आवश्यक रौशनी की व्यवस्था के लिए एक कंपनी को अधिकृत किया गया है। उनके तकनीकी विशेषज्ञ स्टेडियम की रौशनी को बनाए रखने के लिए डटे रहेंगे। मैदान को ख्यातिनुरूप बनाया गया है। मैदान में 4 क्रिकेट पिच का निर्माण किया गया है। जिसमें दो बल्लेबाजों और दो गेंदबाजों के लिए पिच मददगार होगी। 

इस संबंध में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव योगेश बागड़ी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि टूर्नामेंट की प्रतिष्ठानुरूप तैयारी की गई है। राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों के लिए होटल और अन्य व्यवस्थाएं की गई है। स्टेडियम को देश के अन्य स्टेडियम की तरह  तैयार किया गया है।

दलेश्वर के हाथों टूर्नामेंट का शुभारंभ
टूर्नामेंट का शुभारंभ कल सोमवार को डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के हाथों होगा। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर हेमा देशमुख करेंगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान, जितेन्द्र मुदलियार समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news