ताजा खबर

आईपीएल 2023 का फ़ाइनल लाइव: जीत के लिए धोनी की सीएसके के सामने 215 रन का लक्ष्य
29-May-2023 9:37 PM
आईपीएल 2023 का फ़ाइनल लाइव: जीत के लिए धोनी की सीएसके के सामने 215 रन का लक्ष्य

आईपीएल 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला जीतने के लिए गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य रखा है. गुजरात के लिए सबसे अधिक 96 रन साई सुदर्शन ने बनाए. वहीं रिद्धिमान साहा ने भी अर्धशतक जमाया और हार्दिक पंड्या 21 रन बना कर अंत तक आउट नहीं हुए.

अहमदाबाद में खेले जा रहे इस फ़ाइनल मैच में टॉस जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.

पावरप्ले में शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने ज़ोरदार बल्लेबाज़ी की और बिना कोई नुकसान 62 रन जोड़ दिए. लेकिन इसके ठीक बाद रवींद्र जडेजा की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने शुभमन गिल को स्टंप्स आउट कर गुजरात टाइटंस को पहला झटका दिया. गिल ने 20 गेंदों पर सात चौके की मदद से 39 रन का योगदान दिया. गिल और साहा ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी निभाई.

इसके बाद रिद्धिमान साहा भी मैच के 14वें ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर धोनी के हाथों कैच आउट हुए. साहा ने 39 गेंदों पर 54 रन बनाए.

दूसरे विकेट के लिए साहा और सुदर्शन ने भी अर्धशतकीय (64 रनों की) साझेदारी निभाई. साई सुदर्शन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने केवल 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद साई सुदर्शन और भी घातक हो गए और 20वें ओवर में आउट होने से पहले केवल 47 गेंदों पर 96 रन बनाए. अपनी पारी में सुदर्शन ने छह छक्के और आठ चौके जड़े.

पावरप्ले में गिल-साहा ने दिखाया दम
गुजरात टाइटंस ने मैच के पहले ओवर में दीपक चाहर ने केवल तीन रन बनने दिए लेकिन इसके बाद पहले रिद्धिमान साहा और फिर शुभमन गिल ने तेज़ी से रन जुटाने से शुरू किए.

हालांकि दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स के पास शुभमन गिल को आउट करने का मौक़ा था. तब तुषार देशपांडे की गेंद को गिल ने फ़्लिक किया जो स्क्वायर लेग पर खड़े दीपक चाहर के हाथों में गया लेकिन उनसे ये कैच छूट गया.

तीसरा ओवर दीपक चाहर डालने आए और बहुत महंगे साबित हुए. उनके इस ओवर में रिद्धिमान साहा ने एक छक्का और तीन चौका जड़ा और कुल 20 रन बनाए. चौथे ओवर में शुभमन गिल ने अपने बल्ले का मुंह खोला और लगातार तीन चौके जड़े. पांच ओवरों तक गुजरात टाइटंस ने 52 तो पावरप्ले के छह ओवर के ख़त्म होने तक 62 रन बना लिए.

पावरप्ले के तुंरत बाद रवींद्र जडेजा को गेंदबाज़ी के लिए बुलाया गया और दूसरी ही गेंद पर एक बार फिर शुभमन गिल को रन आउट करने के मौक़ा था लेकिन उन्हें तब गेंद जडेजा के हाथों से छूट गई लेकिन अगली ही गेंद पर शुभमन स्टंप्स आउट हो गए.

साई सुदर्शन की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी
इसके बाद पिच पर साई सुदर्शन आए और उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद पर चौके के साथ गुजरात टाइटंस का स्कोर 100 रन पर पहुंचाया.

गुजरात टाइटंस के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने 13वें ओवर में चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. रिद्धिमान ने 36 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक बनाया.

इसके अगले ओवर में ही धोनी ने दीपक चाहर को वापस गेंदबाज़ी के लिए बुलाया और उन्होंने साहा और सुदर्शन की जोड़ी तोड़ दी. इस ओवर की आख़िरी गेंद चाहर ने धीमी डाली जिसे साहा लेग साइड में स्लॉग करना चाहते थे लेकिन चूक गए और बल्ले का ऊपरी किनारा लेती हुई विकेट के पीछे ऊंची चली गई. धोनी ने कोई चूक नहीं की और साहा आउट हो गए.

इसके बाद हार्दिक पंड्या पिच पर आए. मैच के 15वें ओवर में साई सुदर्शन ने तीक्षणा की गेंद पर दो छक्के लगाए और 16वें ओवर में केवल 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

अर्धशतक पूरा करने के बाद साई सुदर्शन 17वें ओवर में और भी घातक हो गए. तुषार देशपांडे के इस ओवर में उन्होंने तीन चौका और एक छक्का जड़ा.

18वें ओवर में मथीशा पथिराना ने 9 रन बनने दिए. 19वें ओवर में गुजरात टाइटंस ने 18 रन बनाए और कप्तान हार्दिक पंड्या ने इसकी आख़िरी गेंद पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया.

चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाज़ी
धोनी ने रवींद्र जडेजा को सातवें ओवर में गेंदबाज़ी के लिए बुलाया था और उन्होंने लगातार चार ओवर डाले. 13वां ओवर ख़त्म होने पर रवींद्र जडेजा ने भी अपने कोटे के चार ओवर पूरे कर लिए और 38 रन देकर शुभमन गिल का विकेट हासिल किया.

वहीं इसके बाद महीश तीक्षणा ने भी अपने कोटे के चार ओवर पूरे किए. तीक्षणा ने 36 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. दीपक चाहर ने अपने चार ओवरों में 38 रन दिए और साहा का विकेट लिया.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे महंगे तुषार देशपांडे साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवरों में बग़ैर कोई विकेट 56 रन दिए.

रविवार को होना था फ़ाइनल
आईपीएल 2023 के फ़ाइनल में महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीत कर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या से पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा.

दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला रविवार को खेला जाना था लेकिन अहमदाबाद में लगातार हो रही बारिश के बाद इसे रिज़र्व दिन सोमवार को खेले जाने का फ़ैसला किया गया था.

अहमदाबाद में रविवार को लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से टॉस भी नहीं किया जा सका. क़रीब 9 बजे के आस पास बारिश रुकी. पूरे मैदान को सुखा दिया गया और जब अंपायर और खिलाड़ी मैदान पर मुआयना करने पहुंचे तो बारिश फिर शुरू हो गई. फिर रात क़रीब 11 बजे ये फ़ैसला लिया गया कि यह मैच अब सोमवार को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा.

चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटंस
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक चार मैच खेले गए हैं. इनमें से तीन में हार्दिक की टीम जीती है तो पांच दिन पहले दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला क्वालिफ़ायर धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था.

धोनी और हार्दिक की टीमों के बीच पहले क्वालिफ़ायर में मुक़ाबला हुआ था जिसे 15 रन से जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स फ़ाइनल में पहुंची थी.

वहीं गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वालिफ़ायर में मुंबई इंडियंस पर 62 रन के अंतर से जीत हासिल कर फ़ाइनल में अपनी जगह बनाई.

खिलाड़ियों का प्रदर्शन
गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल बल्ले से गरज रहे हैं और इस सीज़न में सबसे अधिक रन (890 रन) भी उन्हीं के नाम हैं लिहाजा ऑरेंज कैप उनके सिर सजना तय है. दूसरी तरफ़ मोहम्मद शमी (28 विकेट) और राशिद ख़ान (27 विकेट) गेंदबाज़ी में कमाल कर रहे हैं और पर्पल कैप की रेस में शीर्ष दो गेंदबाज़ हैं.

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवन कॉनवे ने सबसे अधिक 625 बनाए हैं तो टीम के दूसरे ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ भी बहुत अच्छी लय में हैं और अब तक उनके बल्ले से 564 रन निकले हैं.

शिवम दुबे इस मैच में अगर चार छक्के और लगाते हैं तो आईपीएल 2023 में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे. अब तक उन्होंने 33 छक्के लगाए हैं और सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले बल्लेबाज़ों में फाफ डुप्लेसी (36 छक्के) के बाद दूसरे पायदान पर काबिज हैं.

गेंदबाज़ी में तुषार देशपांडे सबसे अधिक 21 विकेट तो रवींद्र जडेजा 20 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा मथीशा पाथिराना ने भी 17 विकेट लिए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स चार बार की आईपीएल चैंपियन है वहीं गुजरात टाइटंस वर्तमान चैंपियन हैं. अगर गुजरात की टीम यह ट्रॉफ़ी फिर से हासिल करती है, तो वो लगातार दूसरे साल आईपीएल चैंपियन बनने वाली पहली टीम बनेगी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news