ताजा खबर

यूक्रेन की संसद का ईरान पर 50 साल के प्रतिबंध का समर्थन
30-May-2023 9:13 AM
यूक्रेन की संसद का ईरान पर 50 साल के प्रतिबंध का समर्थन

कीव, 30 मई | यूक्रेन की संसद ने ईरान पर 50 साल के लिए प्रतिबंध लगाने के राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा परिषद (एनएसडीसी) के फैसले का समर्थन किया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ब्लादिमिर जेलेंस्की द्वारा संसद में पेश किए गए मंजूरी बिल के समर्थन में सोमवार को आवश्यक न्यूनतम 226 मतों से अधिक 328 मत पड़ा। 27 मई को, एनएसडीसी ने ईरान के खिलाफ प्रतिबंध को मंजूरी दी थी। इसमें सैन्य उपकरणों और दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं और सेवाओं के साथ व्यापार पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल है।


प्रतिबंधों में ईरानी निवासियों द्वारा यूक्रेन में संसाधनों, उड़ानों और परिवहन के पारगमन का निलंबन भी शामिल है।

ईरानी निवासियों के पक्ष में कुछ आर्थिक और वित्तीय दायित्वों को निभाने पर रोक और ईरानी निवासियों को प्रौद्योगिकियों के हस्तांतरण पर प्रतिबंध भी इस सूची में है।

इस महीने की शुरुआत में, जेलेंस्की ने कहा कि ईरान रूस को लड़ाकू ड्रोन की आपूर्ति कर रहा है, इसका उपयोग यूक्रेन के खिलाफ हमलों में किया जाता है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट