ताजा खबर

कीव पर रूस का हवाई हमला, कई इमारतों में लगी आग
30-May-2023 10:37 AM
कीव पर रूस का हवाई हमला, कई इमारतों में लगी आग

कीव, 30 मई | कीव पर लगातार तीसरी रात भी रूस की ओर से हवाई हमले किए गए और कई इमारतों को आग के हवाले कर दिया गया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की राजधानी के सैन्य प्रशासन के अनुसार, सोमवार की रात हुए हवाई हमले के चलते तीन इमारतों में आग लग गई।


प्रशासन ने एक बयान में कहा कि शहर के दक्षिणी होलोसिवस्की जिले में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

बीबीसी ने बयान के हवाले से कहा, ऊपरी दो मंजिलें नष्ट हो गई हैं और मलबे के नीचे लोग दब गए।

कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने नवीनतम हमले को बड़े पैमाने पर के रूप में वर्णित किया, निवासियों से आश्रयों को नहीं छोड़ने का आग्रह किया।

हवाई हमले की चेतावनी को कई घंटों के बाद हटा लिया गया, जिसका मतलब है कि रूसी हवाई हमला कुछ समय के लिए खत्म हो गया था।

मई की शुरूआत के बाद से राजधानी पर यह 17वां हमला था।

रूस, जिसने फरवरी 2022 में युद्ध शुरू किया था, कामिकेज ड्रोन के साथ-साथ क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों की एक श्रृंखला का उपयोग कर रहा है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो हमलों में यूक्रेन की वायुसेना ने कहा था कि उसने सभी मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराया है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news