ताजा खबर
निजी बसों की टक्कर में 25 से अधिक घायल, दो गंभीर
30-May-2023 11:00 AM

तृश्शूर (केरल), 30 मई । केरल के तृश्शूर जिले में इरिंजालाकुडा के पास मंगलवार को सुबह दो निजी बसों की टक्कर में 25 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।
पुलिस के मुताबिक, एक बस अपने ‘स्टॉप’ पर रुकी थी तभी दूसरी बस ने पीछे से उसे टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों बसों में यात्रा कर रहे कई लोग घायल हो गए। उन्हें अभी तक इस घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।
पुलिस ने बताया कि यह टक्कर कैसे हुई, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इरिंजालाकुडा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से दो को इलाज के लिए तृश्शूर ले जाया गया है। (भाषा)