खेल

सीएसके के अजय मंडल चेन्नई सुपर लीग में आजमाएंगे हाथ
30-May-2023 12:49 PM
सीएसके के अजय मंडल चेन्नई सुपर लीग में आजमाएंगे हाथ

चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार जीत पर नांदगांव में भी जश्न
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मई।
करीब दो माह तक चले आईपीएल के चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य रहे शहर के चर्चित क्रिकेटर अजय मंडल आगामी दिनों में चेन्नई सुपर लीग में हाथ आजमाएंगे। गुजरात को फाईनल में शिकस्त देकर विजेता बनी सीएसके की जीत पर शहर में क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अलावा अन्य क्रिकेट प्रेमियों ने सीएसके की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है।

बताया जा रहा है कि इस जीत के गवाह रहे मंडल के राजनांदगांव आगमन पर क्रिकेट संघ द्वारा शानदार स्वागत करने की तैयारी है। संघ के सचिव योगेश बागड़ी का कहना है कि मंडल ने अपनी खेल के जरिये वैश्विक स्तर पर शहर की पहचान बनाई है।  उनके शहर आगमन पर भव्य स्वागत करने की तैयारी है। स्थानीय बसंतपुर के बंगाली चाल के रहने वाले अजय मंडल को आईपीएल नीलामी में 20 लाख रुपए  में खरीदा गया था। हालांकि वह एक भी मैच नहीं खेल पाए, लेकिन क्रिकेट की बारीकियों को उन्होंने सीएसके के धुरंधर बल्लेबाज से सीखा।

बताया जा रहा है कि सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने मंडल को क्रिकेट के गुर सिखाए। पूरे दो महीने तक मंडल अन्य विदेशी खिलाडिय़ों के साथ भी क्रिकेट की तकनीकी पहलुओं को सीखा है। धोनी ने मंडल को चेन्नई सुपर लीग में टीम के सदस्य के तौर पर मैदान में उतरने का मौका देने का वादा भी किया है।


अन्य पोस्ट