ताजा खबर

प्रेम प्रसंग में युवक चढ़ा पानी टंकी के ऊपर
30-May-2023 1:34 PM
प्रेम प्रसंग में युवक चढ़ा पानी टंकी के ऊपर

घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस व ग्रामीणों की समझाइश के बाद उतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 30 मई।
मंगलवार की सुबह सरगुजा जिला के बतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहाड़ चिरगा में एक युवक प्रेम प्रसंग में  पानी टंकी पर चढक़र खुदकुशी की कोशिश करने लगा। पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों की घंटों समझाइश के बाद युवक पानी टंकी से नीचे उतरा।

जानकारी के मुताबिक ग्राम गोविन्दपुर का एक युवक जो प्रेम प्रसंग के चक्कर में मंगलवार की सुबह ग्राम पहाड़ चिरगा के पानी टंकी में चढ़ आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। खबर फैलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

घंटों तक चले हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद स्थानीय पुलिस व ग्रामीण युवक को काफी समझाने के बाद पानी टंकी से नीचे उतरवाने में सफल रहे।

 


अन्य पोस्ट