ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 30 मई। सोशल मीडिया पर महिलाओं को झांसे में लेकर लाखों रूपए ठगने करने वाले नाइजीरियन नागरिक को पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई है। अपने साथियों के साथ मिलकर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मो के माध्यम से ठगी की। फेसबुक में फर्जी आई डी बनाकर प्रार्थिया महिला को अपने झांसे में लेकर बनाया था अपना शिकार।
मैसेंजर एवं व्हाट्सएप के माध्यम से चेट कर धीरे - धीरे महिला का विश्वास व मोबाईल नंबर हासिल किया। वह व्हाटसएप कॉल में ही बात करता था ।गिफ्ट भेजने के नाम पर अपने भरोसे व झांसे में लिया। और 48,570 रूपए ठगे।
इसमें नाइजीरियन गिरोह के होने की आशंका के साथ पुलिस टीम दिल्ली में कैम्प कर विकासपुरी गार्डन रोड -10 से गिरफ्तार किया।आरोपी चुकुमा इमेके मूलतः नाइजीरिया का निवासी है । अपने शिकार को गुमराह करने हे अलग - अलग मोबाईल नंबर व व्यक्तियों के नाम से फोन करता था।
उसके पास से ठगी में इस्तेमाल 6 मोबाईल फोन, 2-2 पासपोर्ट, लैपटॉप एवं एटीएम कार्ड जप्त किया गया है और थाना सिविल लाईन में धारा 420, 34 भादवि., 66डी आई.टी. एक्ट के तहत् किया गया है।
आरोपी मैट्रीमोनियल साईट, फेस बुक एवं सोशल मीडिया के अनेक प्लेटफार्मो में फर्जी आई डी बनाकर महिलाओं से संपर्क कर उनका मोबाईल नंबर प्राप्त कर व्हाट्सएप कॉल करते हुए धीरे-धीरे महिलाओं का विश्वास व भरोसा जीतकर कई तरह के लुभावने व प्रलोभन देकर अपने द्वारा दिये गये अलग-अलग बैंक खातों में पैसे प्राप्त कर ठगी करता था। अपनी पहचान गोपनीय रखने के लिए एक अपराध के लिये उपयोग किये गये सिम व मोबाईल उस अपराध के बाद नष्ट कर देते है एवं आईडी को भी डि-एक्टिवेट कर देते है। इनके द्वारा दिये गये सभी बैंक खाते भी फर्जी होते हैं।