ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 30 मई। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की तैयारी जोरों पर है। पिछले माह रायपुर के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान अब बिलासपुर में रैली करेंगे । यह घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं सांसद डॉ संदीप पाठक ने की। वे मंगलवार को राजधानी में विशाल शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित किया ।आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा 4200 सर्कल एवं वार्ड इंचार्ज नियुक्त किए हैं। इन सभी इंचार्ज को आज शपथ दिलाई गई।
इस शपथ समारोह के दौरान आम आदमी पार्टी ने महारैली का ऐलान किया है। बिलासपुर में महारैली होगी। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं सांसद डॉ संदीप पाठक ने इसकी जानकारी दी। इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। इनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इस महारैली में शामिल होंगे।