खेल

केपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा
31-May-2023 2:52 PM
केपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा

पुराना कसेर पारा विजेता, स्टेशन पारा उपविजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 मई।
समाज के प्रतिभा को सामने लाने के लिए स्वजाति बन्धुओं के लिए एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता कंसारी समाज, युवा संगठन एवं के.पी.एल. संडे क्रिकेट टीम के संयुक्त तत्वावधान में लोमश ऋषि आश्रम नवापारा में आयोजन किया गया। जिसमें नवापारा के दो टीम और चांपा, सक्ती, दुर्ग, पुसौर के टीमों ने हिस्सा लिया। छ: टीमों के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें नवापारा के दोनो टीम ने फाइनल में अपना स्थान बनाया। स्टेशन पारा नवापारा क्रिकेट टीम द्वितीय एवं पुराना कसेर पारा क्रिकेट टीम प्रथम रहा। 

विजयी टीम को सुनील कंसारी बांगा साव द्वारा 10000 रू. एवं  स्मृति चिन्ह प्रदान किया, जिसे राकेश कंसारी अपने पिता स्व. किशुन साव कंसारी की स्मृति में दिया गया। द्वितीय विजेता को खेलन साव एवं योगेन्द्र कंसारी पार्षद द्वारा 7000 रू. एवं स्मृति चिन्ह दिलीप कंसारी ने अपनी मां स्व. श्रीमति कौशिल्या देवी कंसारी की स्मृति में प्रदान किया। 

कंसारी समाज द्वारा एक नये प्रयास के लिए नगर के बलराम कंसारी, यशवंत कंसारी, अशोक साव (मेटल), शंकर दिलीप कंसारी, राजकुमार साव, रवि जगवा साव, रवि रामचंद्र, बिट्टू कंसारी, पप्पु कंसारी, धन्नु कंसारी, तरूण कंसारी, वरूण कंसारी, राकेश, कमल कंसारी, नूतन साव, मनीष कंसारी, रमेश कंसारी, देवेन्द्र कंसारी, मोहन कंसारी, योगेश कंसारी, राकेश नम्मु साव, जनक कंसारी, केशव कंसारी, उमेश कंसारी, राजकुमार खेलन साव का सहयोग रहा। केपीएल टीम व्दारा पराजित हुए टीमों को 1500-1500 रू. नगद राशि दी गई। नगर में खेल को प्रोत्साहित करने सत्यदेव ज्वेलर्स कमलेश कंसारी द्वारा टी शार्ट प्रत्येक खिलाड़ी को दिया गया। साथ ही आर.के स्पोटर्स ने प्रत्येक मैच मैन ऑफ द मैच मेडल और क्रिकेट साम्रागी प्रदान किया। नगर में इस आयोजन का प्रबुध जनों भूरी भूरी प्रशंसा किया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news