ताजा खबर
सुनील से सुनें : यह देश किसी को भी बालिग होने देगा या नहीं?
31-May-2023 7:43 PM

मध्यप्रदेश सरकार ने सामूहिक विवाह में जोड़ों को दिए तोहफों में कंडोम क्या रख दिए, कांग्रेस ने वहां बवाल खड़ा कर दिया, सरकार को बेशर्म करार दिया मानो शादीशुदा लोगों के बीच कंडोम कोई जुर्म हो। फिर मीडिया का एक हिस्सा भी इस खबर को सनसनीखेज बनाकर टूट पड़ा। भारत सरकार की एक योजना के तहत देश भर में ऐसी किट हर नए जोड़ें को दी जा रही है, और उत्तरप्रदेश में तो इसे शगुन किट कहा जाता है। इसी हंगामे पर देश की एक बड़ी संस्था पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पूनम मुटरेजा से की गई बातचीत भी सुनिए। इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ के संपादक सुनील कुमार न्यूजरूम से।