ताजा खबर
रॉड उठाते करंट से युवक की मौत, परिजनों का थाने में प्रदर्शन
01-Jun-2023 9:49 AM

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 1 जून। मोवा स्थित महेंद्रा शोरूम में युवक की मौत हो गई। ट्रांसफार्मर के पास से लोहे की रॉड उठाते समय करंट लगने से हुई। युवक का नाम प्रथम गुप्ता बताया गया है। वह अपने पिता के साथ शोरूम से कबाड़ खरीदने के बाद सामान को उठाने गया था। तभी करंट लगने से वह गिर पड़ा। शोरूम संचालकों से अस्पताल पहुंचवाने में कोई मदद नहीं मिली। और युवक की मौत हो गई। इससे परिजनों में भारी आक्रोश था। परिजनों ने आधी रात को थाने का घेराव किया। पंडरी मोवा पुलिस मामला दर्जकर जांच कर रही।