ताजा खबर

ड्रग पैडलर दो साथियों संग दुर्ग में गिरफ्तार
01-Jun-2023 1:16 PM
ड्रग पैडलर दो साथियों संग दुर्ग में गिरफ्तार

6 लाख की ब्राउन शुगर जब्त, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 1 जून।
दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री करने वाले सिंडिकेट का मुख्य पैडलर छोटू राइट को दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर धरदबोचा है। 

एसपी शलभ सिन्हा पैडलर्स के पीछे लगाई गई टीम से बात कर रहे थे और सीएसपी दुर्ग बैंकर वैभव रमणलाल के मार्गदर्शन में दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन नगर ने नशे के कारोबार में संलिप्त पैडलर्स को विजय नगर बैंक कॉलोनी से धरदबोचा है। 

सीएसपी बैंकर वैभव ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि बैंक कॉलोनी निवासी लाला साहू अपने साथियों के साथ पीटर के खंडहरनुमा मकान के सामने ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए विशेष टीम द्वारा विजय नगर बैंक कालोनी के पास पहुंचकर पीटर के खंडहरनुमा मकान के पास हुलिये से मिलते 4 संदिग्ध लडक़ों को देखा गया, जिसमें घेराबंदी कर 3 आरोपियों को धरदबोचा, जबकि एक आरोपी मौका देखकर फरार हो गया, उसकी लगातार पता तलाश की जा रही है। 

तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 14 बंडल मिले, जिसमें 274 पुडिय़ा ब्राउन शुगर थी उसे विधिवत जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत मौके पर कार्यवाही की गई है। 

पकड़े गए आरोपियों में लालाराम साहू (27 वर्ष) निवासी विजय नगर दुर्ग, नितिश पाण्डेय उर्फ छोटू राईट (22 वर्ष) निवासी ग्रीन चौक दुर्ग, शंकर उर्फ चिंटू नागवंशी (29 वर्ष) ग्रीन चौक दुर्ग हैं। फरार आरोपी बुधी उर्फ डोमेन्द्र को पुलिस तलाश रही है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news