ताजा खबर

(photo:@MEAIndia)
नई दिल्ली, 1 जून | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष पुष्प कमल दहल, 'प्रचंड' गुरुवार को यहां द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच हैदराबाद हाउस में इस समय बैठक चल रही है। मोदी के निमंत्रण पर भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को नई दिल्ली पहुंचे प्रचंड ने गुरुवार सुबह राज घाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
पिछले साल दिसंबर में कार्यभार संभालने के बाद प्रचंड की किसी विदेशी देश की यह पहली आधिकारिक यात्रा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी और उनके नेपाली समकक्ष के बीच बातचीत के बाद विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग से जुड़े कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।
बाद में प्रचंड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सहयोग के सभी क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों में भारत-नेपाल द्विपक्षीय संबंध काफी मजबूत हुए हैं।
प्रचंड शुक्रवार को उज्जैन और इंदौर जाएंगे।
प्रचंड के साथ उनकी बेटी गंगा दहल और विदेश मंत्री प्रकाश शरण महत, वित्त मंत्री शक्ति बासनेत, ऊर्जा मंत्री प्रकाश ज्वाला, बुनियादी ढांचा और परिवहन मंत्री रमेश रिजाल, मुख्य सचिव सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आया है। वह शनिवार को स्वदेश लौटेंगे। (आईएएनएस)