राष्ट्रीय
महाराष्ट्र : पेट्रोल पंप पर ट्रक का टायर फटने से लगी आग
03-Jun-2023 1:01 PM
.jpg)
नागपुर, 3 जून महाराष्ट्र के नागपुर जिले में शुक्रवार रात करीब आठ बजे एक पेट्रोल पंप में भीषण आग लग गई, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर बुटीबोरी में नागपुर-चंद्रपुर राजमार्ग पर इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप में आग उस समय लगी जब एक कर्मचारी कागजात से लदे एक ट्रक में डीजल भर रहा था और इसी दौरान वाहन का टायर फट गया।
उन्होंने बताया, “टायर के फटने से ट्रक में आग लग गई। आग तेल निकालने वाली मशीनों में भी फैल गई। पेट्रोल भरवाने के लिए लाइन में लगे लोग वहां से बच निकलने में सफल रहे।’’
अधिकारी ने कहा कि दमकल की दो गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। (भाषा)