खेल

फ्रेंच ओपन में अल्कराज ने शापोवालोव को हरा कर चौथे दौर में प्रवेश किया
03-Jun-2023 1:12 PM
फ्रेंच ओपन में अल्कराज ने शापोवालोव को हरा कर चौथे दौर में प्रवेश किया

(twitter)

 पेरिस, 3 जून | दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कराज फ्रेंच ओपन में टॉप स्पीड में चल रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार शाम 26वीं वरीयता प्राप्त कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 6-1, 6-4, 6-2 से हरा कर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। क्ले कोर्ट पर अल्कराज की यह सीजन की 23वीं जीत (सिर्फ दो हार) है। चौथे दौर में वो इटली के लोरेंजो मुसेटी से भिड़ेंगे। दोनों में अब तक एक ही भिड़त हुई है, जिसमें मुसेटी ने जीत दर्ज की।


अलकराज ने पहले सेट में महज 19 मिनट में 4-0 की बढ़त बना ली। शापोवालोव सिर्फ एक गेम जीत पाए। अल्कराज ने पहला सेट 37 मिनट में 6-1 से जीता।

हालांकि दूसरे सेट में शापोवालोव ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और 4-1 की बढ़त बना ली। लेकिन ये लीड थोड़ी देर के लिए ही थी। अल्कराज ने 16-शॉट रैली से ब्रेक प्वांट अजिर्त किया। फिर अल्कराज अपने फॉर्म में आ गए और दूसरा सेट 6-4 से जीत लिया।

शापोवालोव ने टॉयलेट ब्रेक लिया, लेकिन अल्कराज ने तीसरे सेट में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली और तीसरा गेम 6-2 से जीत लिया। दो घंटे, 10 मिनट के इस मैच में शापोवालोव ने 39 गलतियां कीं।

शापोवालोव ने अपनी सर्विस के साथ भी संघर्ष किया। सिर्फ 56 प्रतिशत पहला सर्व सही रहा और उननमें से केवल 51 प्रतिशत जीते।

अल्कराज, हमेशा की तरह, शानदार थे, उन्होंने 25 विनर मारे, 14 ड्रॉप शॉट मारे। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news