कारोबार

स्वाद की दुनिया में मशहूर न्यू देहली स्वीट्स का मल्टी कुसीन कैफे अब रायपुर में
03-Jun-2023 1:12 PM
स्वाद की दुनिया में मशहूर न्यू देहली स्वीट्स का मल्टी कुसीन कैफे अब रायपुर में

रायपुर,  3 जून। स्वाद की दुनिया का एक प्रतिष्ठित नाम न्यू देहली स्वीट्स  द्वारा एनडीएस मल्टी कुसीन रेस्टोरेन्ट कांग्रेस भवन के सामने शंकर नगर में प्रारंभ किया गया है इस प्योर वेज रेस्टोरेंट में ब्रेकफास्ट, लंच एवं डिनर की सुविधा प्रात: 8 बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक जारी रहेगी।

न्यू देहली स्वीट्स के संचालक अभिनव ऋषि ने जानकारी देते हुए बताया कि रेस्टोरेंट में साउथ इंडियन, नॉर्थ इंडियन, चाइनीस, कॉन्टिनेंटल, क्लासिक एवं स्पेशल थाली का आनंद बेहतरीन स्वाद के साथ लिया जा सकता है। 

रेस्टोरेंट में एक साथ 80 से 100 लोग परिवार सहित बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं रेस्टोरेंट में सुबह के नाश्ते में पोहा, डोसा, इडली, सांभर बड़ा, जलेबी, अमृतसरी कुल्चा, छोले भटूरे, पाव भाजी के साथ लंच एवं डिनर में चाइनीस, कॉन्टिनेंटल, स्पेशल थाली सहित वेज की अनेकों वैरायटीयो का आनंद लिया जा सकता है।
 इस रेस्टोरेंट इकोनामिक क्लास के ग्राहक भी आकर व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं स्विगी एवं जोमैटो द्वारा भी फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है।
 


अन्य पोस्ट