ताजा खबर

ऑनलाइन सट्टा में 30 लाख गंवा चुका था, लेन-देन को लेकर हत्या की आशंका
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 3 जून। भिलाई-3 थानांतर्गत अकलोरडीह तालाब के पास जामुल के ढौर निवासी युवक की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी है। वह 2 दिन से लापता था।
पूछताछ बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि चूंकि मृतक ऑनलाईन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ था, जिसके चलते रूपये के लेन-देन को लेकर उसकी हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इस हत्या की जानकारी पुलिस को देर से लगी, जिसके चलते लाश सड़ चुकी है।
पुलिस ने बताया कि ओम प्रकाश की हत्या करने के बाद उसके शव को जीआई तार से उसी की एक्टिवा में बांध दिया और तालाब के गहरे पानी में फेंक दिया गया था।
शुक्रवार की रात लाश को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि मृतक ढौर निवासी ओम प्रकाश साहू (43 वर्ष) ऑनलाइन सट्टा में 30 लाख रुपए घाटे में चला गया था।
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है।