ताजा खबर

(photo:Twitter)
पूर्व रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ओडिशा रेल हादसे को बड़ी लापरवाही बताते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा है.
लालू प्रसाद यादव ने आरोप लगाया, "बहुत बड़ी लापरवाही हुई है."
उन्होंने कहा, "किस तरह से इन लोगों ने लापरवाही बरता, सावधानी नहीं बरता और इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है."
ओडिशा के बालासोर में कल (शुक्रवार) शाम रेल हादसा हुआ जिसमें अब तक कम से कम 260 लोगों की मौत हुई है.
उच्चस्तरीय जांच की मांग
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक इस हादसे के पीछे 'कुछ तकनीकी' कारण हैं.
लालू यादव ने आरोप लगाया है कि ये हादसा लापरवाही की वजह से हुआ है और इसकी जांच होनी चाहिए.
लालू यादव ने कहा, " इसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, इसमें जो भी दोषी हैं, उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए."
लालू यादव 2004 से 2009 तक मनमोहन सिंह सरकार में रेल मंत्री रहे थे. (bbc.com/hindi/)