ताजा खबर

(photo:Twitter)
रेलवे ने बताया है कि ओडिशा रेल दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम पूरा हो गया है. रेलवे के मुताबिक़, अब मरम्मत का काम शुरू हो गया है.
ओडिशा के बालासोर में कल (शुक्रवार को) एक बड़ा रेल हादसा हुआ जिसकी वजह से कम से कम 238 लोगों की मौत हो गई.
रेल हादसे में दो यात्री गाड़ियां और एक मालगाड़ी शामिल थीं.
रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने आज (शनिवार को) बताया, "रेस्क्यू ऑपरेशन (बचाव अभियान) पूरा हो गया है. अब रिस्टोरेशन (मरम्मत) का काम शुरू हो रहा है. हादसे में 238 लोगों की मौत हुई है."
शर्मा ने बताया कि अब तक 100 से ज़्यादा लोगों ने मुआवज़े के लिए दावा किया है.
उन्होंने ये भी बताया कि हादसे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि कुछ का रूट बदला गया है.
शर्मा ने बताया, "अब तक 48 ट्रेन रद्द की गईं हैं. 39 का रास्ता बदला गया है.10 ट्रेनों को कम दूरी तक चलाया गया है."
आगे देखिए कि इस हादसे के कारण अब तक कौन कौन सी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं? कौन सी रद्द हुई हैं और किनका रूट बदला गया है? (bbc.com/hindi/)
दोपहर तक का हाल