ताजा खबर

युकां नेताओं से सीएम ने कहा-बीजेपी को पछाड़ना बहुत बड़ा काम नहीं
03-Jun-2023 5:20 PM
युकां नेताओं से सीएम ने कहा-बीजेपी को पछाड़ना बहुत बड़ा काम नहीं

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

रायपुर, 3 जून। युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, मुद्दों का ठीक से अध्ययन करें, इतिहास को पढ़ें।सोशल मीडिया में क्या जवाब देना है, इसकी ठीक से तैयारी करें। मणिशंकर अय्यर के बयान का उदाहरण देते हुए सीएम बघेल ने कहा, चुनाव से पहले संभलकर बयान दें। पार्टी के बड़े नेताओं से सलाह मशविरा जरूर करें। उनके बयान सुनें और सीखें। जैसे दिनचर्या का पालन करते हैं, वैसे ही संगठन का काम पार्टी के मजबूती के लिए काम करना है।

सीएम ने कहा, भ्रामक सूचनाओं का खंडन होना जरूरी है। अपनी उपलब्धियों के योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। सभी संगठन एक साथ मिलकर काम करेंगे तो बीजेपी को पछाड़ना बहुत बड़ा काम नहीं है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा, यूथ कांग्रेस को मैंने कहा है कि जो उम्र है सपना देखने वाली उम्र है‌ ऐसे समय में व्यवहारिक काम करना नेगलेक्ट करते हैं। हमको व्यवहारिक की तरफ ज्यादा ध्यान देना है, यूथ को मजबूत करना है। 

सीएम बघेल ने कहा- सोशल मीडिया आजकल किसी की छवि बनाता नहीं है लेकिन छवि बिगाड़ने का काम बहुत तेजी से करता है।इससे सचेत रहने की जरूरत है।सचेत तब रह सकते हैं जब आप कांग्रेस का इतिहास जानेंगे, यूपीए सरकार की उपलब्धि, वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों को जानेंगे। अध्ययन होगा तो जवाब दे पाएंगे।
इनसे पहले प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी चंदन यादव, सहप्रभारी विजय जांगिड़, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को राजनीति का पाठ पढ़ाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news