खेल

विदर्भ ने उत्तर प्रदेश को हराकर सेफा में बनाई जगह
04-Jun-2023 2:45 PM
विदर्भ ने उत्तर प्रदेश को हराकर सेफा में बनाई जगह

एलबी शास्त्री नई दिल्ली ने राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जून।
ललित यादव की घातक गेंदबाजी और शुभम दुबे व हेमंत राठौर की शानदार बल्लेबाजी के चलते विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को एकतरफा मुकाबले में 91 रन से हराकर 18वीं रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल ऑल इंडिया टी-20 फ्लड लाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पूल बी से पहुंच गई है। एक अन्य मैच में एलबी शास्त्री नई दिल्ली ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को 4 विकेट से असानी से पराजित कर दिया। इस टूर्नामेंट में ओडिशा व छत्तीसगढ़ स्टेट की टीमें पहले ही सेमीफाईनल में पहुंच चुकी है। 

प्रतियोगिता में शनिवार को आयोजन समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर डोमन सिंह, ने मैदान में पहुंच कर आयोजन समिति व खिलाडिय़ों से चर्चा की तथा क्रिकेट पीच व आउट फील्ड का निरीक्षण भी किया इस अवसर पर स्टेडियम के प्रभारी अधिकारी व संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, नगर निगम के आयुक्त अभिषेक गुप्ता व एसडीएम अरूण कुमार वर्मा भी उपस्थित थे।

स्टेडियम समिति, जिला क्रिकेट संघ, राजगामी सम्पदा न्यास व पी-4 समिति के संयुक्त तत्वावधान मे दिग्विजय स्टेडियम में खेली जा रही रानी सूर्यमुखी देवी मेमोरियल अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन खेले गए पहले मैच में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने उत्तरप्रदेश को 91 रन से मात दी। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते उसके ओपनर बल्लेबाज अर्थव टाइडे व हेमंत रौठार के 85 रन पहले विकेट  की  साझेदारी में जोड़े थे। विदर्भ ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 186 रन बनाए। जिसमें शुभम दुबे के 71 रन, हेमंत राठौर के 42 व अर्थव के 38 रन की महत्वपूर्ण पारी थी। 

उत्तरप्रदेश की ओर से विप्रज निगम ने 3 व विजय ने 1 विकेट लिया। उत्तर प्रदेश की टीम विदर्भ के 186 रन का पीछा नहीं कर पाई और उसके बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होते चले गए और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 95 रन ही बना पाई। विदर्भ की ओर से सबसे घाताक गेंदबाज ललित यादव है, जिन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लेते उत्तर प्रदेश की कमर तोड़  दी। वहीं यश कदम ने 2 निचिकेत व अक्षय ने 1-1 विकेट लिया।

दूसरे खेले गए एक असान मैच में एलबी शास्त्री अकादमी नई दिल्ली ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को 4 विकेट से हराया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करने को निर्णय लेते उसके बल्लेबाज मैदान में उतरे, लेकिन शुरूआती दौर में ही उन्हें 3 विकेट गंवाना पड़ा। 

4थे विकेट की साझेदारी में बल्लेबाजो ने 86 रन जोड़ते राजस्थान 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। जिसमें हर्ष वैष्णव 42 रन व दीपक ने 33 रन बनाए। नई दिल्ली की ओर से कुमार कार्तिक, मोहित ने 2-2 विकेट व विवेक, नितिन, यार्थथ ने 1-1 विकेट लिए। 

राजस्थान के 155 के जवाब में नई दिल्ली की टीम ने 19.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाकर 4 विकेट से मैच अपने पक्ष में कर लिया। नई दिल्ली की ओर से सुमीत चिकारा ने 54 रन व अर्णव बुग्गा ने 38 रन बनाए । राजस्थान की ओर से ए मलिक ने 3 अशोक शर्मा, शबेज खान ने 1-1 विकेट लिए। राजस्थान की टीम अपने दोनो मैच हारकर स्पर्धा से बाहर हो गई है।

मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के सदस्य अंशु बग्गा द्वारा स्व.महेंदर सिंह बग्गा की स्मृति में पहले मैच में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के ललित यादव को व दूसरे मैच में एलबी शास्त्री नई दिल्ली के सुमीत चिकारा को 3100-3100 रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news