खेल

किसी वक्त भारतीय टीम के कोच रह चुके ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ ग्रेग चैपल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले भारतीय टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल की कमजोरियां तलाशने का दावा किया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में खेला जाना है.
शुभमन गिल इस साल जबरदस्त फ़ॉर्म में हैं. हाल में ख़त्म हुए आईपीएल में 890 रन बनाकर वो ऑरेंज कैप के हक़दार बने थे. आईपीएल में उनके बल्ले से तीन शतक भी निकले थे.
इस साल वो टेस्ट में एक, वनडे में तीन और ट्वेंटी 20 इंटरनेशनल में एक शतक बना चुके हैं और उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में भारत की सबसे बड़ी ताक़त माना जा रहा है.
सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाज़ी के कई दिग्गज उनकी तकनीक की तारीफ कर चुके हैं.
लेकिन, ग्रेग चैपल का दावा है कि उन्होंने गिल की बल्लेबाज़ी में कुछ खामियां देखी हैं.
गिल को लेकर चैपल का दावा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिकचैपल ने एक इंटरव्यू में कहा कि गिल को अतिरिक्त उछाल और तेज़ी को संभालने में दिक्कत हो सकती है और अगर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ ओवल में सही जगह गेंद डालें तो गिल परेशानी में आ सकते हैं.
चैपल ने कहा, “मैं बहुत ज़्यादा डिटेल में नहीं जाना चाहता हूं लेकिन मुझे यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने कुछ वो चीजें देखी होंगी जो मैंने देखी हैं.”
चैपल ने कहा, शुभमन गिल अपनी पारी की शुरुआत में कुछ चीजें करते हैं जिस वजह से वो ऑफ़ स्टंप के करीब की लेंथ बॉल पर मुश्किल में दिखते हैं. अगर गेंद में थोड़ा ज़्यादा उछाल हो तो वो विकेट पीछे कैच दे सकते हैं.”
'गिल से रहना होगा सावधान'
ग्रेग चैपल ने कहा, “अगर ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी गेंदबाज़ी की तो इंग्लैंड में वो किसी भी दूसरे बल्लेबाज़ की तरह संघर्ष करेंगे.”
उन्होंने कहा, “मिचेल स्टार्क जैसे जिन गेंदबाज़ों के पास एक्सट्रा पेस है, वो उन्हें सबसे ज़्यादा परेशान कर सकते हैं.”
ग्रेग चैपल ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों को शुभमन गिल को लेकर हिदायत भी दी.
उन्होंने कहा, “वो बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. अगर उन्हें अच्छी गेंद नहीं डाली गई तो वो पिटाई भी कर सकते हैं.” (bbc.com/hindi)