खेल

यश दयाल की इंस्टाग्राम स्टोरी पर हंगामा क्रिकेटर ने कहा न स्टोरी डाली, न माफ़ी मांगी
06-Jun-2023 9:43 AM
यश दयाल की इंस्टाग्राम स्टोरी पर हंगामा क्रिकेटर ने कहा न स्टोरी डाली, न माफ़ी मांगी

आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले यश दयाल के इंस्टाग्राम अकाउंट से सोमवार सुबह एक इस्लामफ़ोबिक स्टोरी डाली गई जिस पर जमकर हंगामा मचा.

इसके बाद ये पोस्ट डिलीट कर दी गई और इस पोस्ट के लिए माफ़ी मांगी गई.

लेकिन शाम होते-होते यश दयाल ने एक बयान में कहा, कि ये दोनों पोस्ट उन्होंने की ही नहीं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी ने हैक करके ये दोनों स्टोरीज़ डाली हैं.

लेकिन तब तक ये दोनों स्टोरीज़ इंटरनेट पर वायरल हो चुकी थीं और लोग यश दयाल की जमकर आलोचना कर रहे हैं और उन्हें मुस्लिम विरोधी क़रार दे रहे हैं.

यश दयाल वही गेंदबाज़ हैं जिनके एक ओवर में केकेआर के रिंकू सिंह ने पांच छक्के जड़ दिए थे.

सोमवार सुबह यश दयाल के इंस्टाग्राम हैंडल से एक कार्टून शेयर किया गया जिसे पिछले दिनों राजधानी दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है.

सोशल मीडिया यूज़र्स इस पोस्ट को इस्लामोफ़ोबिक बताकर यश दयाल की आलोचना कर रहे हैं.

थोड़ी देर बाद यश दयाल के इंस्टाग्राम पेज से ये स्टोरी डिलीट कर दी गई और एक और स्टोरी डाली गई.

इस नई स्टोरी में कहा गया, "दोस्तो, मैं उस स्टोरी के लिए माफी मांगना चाहता हूं जो गलती से शेयर हो गई थी. प्लीज नफरत ना फैलाएं. धन्यवाद. मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं."

हलांकि तब तक यश दयाल ने जो कार्टून शेयर किया था उसका स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर वायरल हो चुका था.

और लोगों ने इसे इस्लाम विरोधी बताकर यश दयाल की जमकर आलोचना शुरू कर दी.

ईएसपीएन क्रिकइंफ़ो के मुताबिक़ सोमवार शाम को यश दयाल ने एक बयान जारी करके कहा, “मेरे इंस्टा हैंडल से दो स्टोरी पोस्ट की गईं. ये दोनों ही स्टोरीज़ मैंने नहीं डाली हैं. "

"मैंने अथॉरिटीज़ को ये बात बता दी है. मुझे लगता है कि कोई और मेरे इंस्टा हैंडल को यूज़ कर रहा है. मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं और जो तस्वीर मेरे इंस्टा हैंडल से शेयर की गई मैं उस विचारधारा में यक़ीन नहीं रखता."

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पत्रकार अरानी बसु ने यश दयाल के बयान को ट्विटर पर शेयर किया है.

पत्रकार कुशान सरकार ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है यश दयाल ने इंस्टा हैंडल से डाली गई दोनों स्टोरीज़ न डालने का दावा किया है.

डॉक्टर निमो यादव नाम के ट्विटर अकाउंट से यश दयाल के इस विवादित इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर किया गया और लिखा गया, “ये गुजरात टाइटंस के बॉलर यश दयाल हैं. वो मोहम्मद शमी, राशिद और नूर अहमद के साथ खेल चुके हैं."

"रिंकू सिंह ने उनके एक ओवर में पांच छक्के मारे थे. लगता है रिंकू को पहले ही पता चल गया था कि यश दयाल किस किस्म के फ्रिंज एलिमेंट हैं और इसी वजह से उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यश दयाल को उनकी जगह दिखा दी और उनका करियर ख़त्म कर दिया."

इस तस्वीर में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की साथी खिलाड़ियों राशिद ख़ान और नूर अहमद रमज़ान के दौरान सहरी करते दिख रहे हैं.

पोस्ट में यूज़र ने लिखा, “गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या राशिद ख़ान और नूर अहमद के साथ सहरी कर रहे हैं और यश दयाल ऐसे बेतुके पोस्ट कर रहे हैं. यश दयालों से भरी इस दुनिया में हार्दिक पांड्या बनिए."

अभिषेक बक्शी नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, “इतनी आपत्तिजनक पोस्ट करने के बाद भी यश दयाल पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया. ऐसे कट्टर विचारों वाले लोग क्रिकेट जैसे टीम स्पोर्ट्स में कैसे खेल रहे हैं.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news