राष्ट्रीय

गोवा में देह व्यापार के रैकेट से छुड़ाई गई दो नेपाली लड़कियां
08-Jun-2023 12:45 PM
गोवा में देह व्यापार के रैकेट से छुड़ाई गई दो नेपाली लड़कियां

 पणजी, 8 जून | गोवा पुलिस ने दो नेपाली लड़कियों को देह व्यापार के एक रैकेट से मुक्त कराया है और इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) निधिन वलसन ने कहा कि इंस्पेक्टर लक्ष्मी अमोनकर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की एक टीम ने बुधवार को बर्देज के एक होटल में अनैतिक व्यापार रोकथाम के लिए छापा मारा।


गिरफ्तार तीनों की पहचान अहमदाबाद निवासी लाल विशन दास सराय (37), असम निवासी सूरज धर्मराज शर्मा (25) और कन्नौज निवासी विशाल कुमार (21) के रूप में हुई है।

वरिष्ठ पुलिस ने कहा, वे सार्वजनिक स्थान के आसपास वेश्यावृत्ति के उद्देश्य से ग्राहकों को लड़कियां आपूर्ति कर रहे थे और आरोपी व्यक्ति की कमाई का जरिया यही था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news