ताजा खबर

किडनी रोगग्रस्त भाई की जान बचाने झारखंड का युवक स्कूटी से मुम्बई के सफर में ...
08-Jun-2023 12:56 PM
किडनी रोगग्रस्त भाई की जान बचाने झारखंड का युवक स्कूटी से मुम्बई के सफर में ...

झारखंड के राज सिद्धीकी को फिल्म स्टॉर सलमान खान और सोनू सूद से मदद की आस

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जून।
झारखंड का एक युवक किडनी की बीमारी से जूझ रहे भाई की जान बचाने के लिए स्कूटी में सवार होकर सप्ताहभर पहले मुम्बई जाने निकला है। हजारीबाग के इस नौजवान ने लंबी दूरी का सफर तय करने स्कूटी को चुना है। मुम्बई में फिल्म स्टॉर सलमान खान और जरूरतमंदों की मदद करने वाले सोनू सूद से मिलकर भाई की बीमारी के लिए फंड मिलने की उम्मीद लेकर नौजवान आगे बढ़ रहा है। 

गुरुवार को राजनांदगांव से गुजरते राज सिद्धीकी ने अपने सफर के पीछे की वजहों को 'छत्तीसगढ़' से साझा किया। पिछले शुक्रवार को स्कूटी से सफर पर निकले राज सिद्धीकी ने एक पीड़ादायक व्यथा सुनाते कहा कि उनके भाई मो. युसूफ आलम की दोनों किडनियां खराब हो गई है। किडऩी रोग से ग्रस्त भाई  जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। महंगा इलाज होने के कारण परिवार को आर्थिक सहायता की जरूरत है। राज सिद्धीकी का कहना है कि परिवार ने अपने स्तर पर 30 से 35 लाख रुपए इलाज में खर्च कर दिए हैं। चिकित्सकों ने जल्द ही किडऩी ट्रांसप्लांट करने पर जोर दिया है। इसके लिए एक बड़ी रकम की जरूरत होने के कारण वह फिल्म सुपर स्टॉर सलमान खान और सोनू सूद से मदद के लिए मुम्बई के लिए  वह निकले हैं।

राज सिद्धीकी ने बताया कि दोनों ही सुपर स्टॉर  की पहचान समाजसेवा के क्षेत्र में अलग है। लिहाजा एक उम्मीद लेकर वह दोनों से मिलने झारखंड से स्कूटी में निकले हैं। पीडि़त के भाई होने के नाते वह हर संभव मदद के लिए लोगों से गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी सोशल मीडिया के जरिये भाई की मदद के लिए संदेश देने की गुजारिश की है। किडऩी रोग से पीडि़त भाई को जीवन देने की कोशिश में हर शारीरिक और मानसिक कष्ट झेलने के लिए परिवार तैयार है। राज सिद्धीकी स्कूटी से मुम्बई जाकर मदद लेने में कितना कामयाब होंगे, लेकिन अपने अजीज भाई को जीवनदान देने की उनकी कोशिश काबिले तारीफ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news