ताजा खबर

केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर
केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीते नौ सालों की विदेश नीति को रणनीतिक स्पष्टता वाला दौर बताया है.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे पर भी टिप्पणी की है.
उन्होंने कहा, “उनकी (राहुल गांधी) आदत है कि जब वो बाहर जाते हैं तो वे देश की आलोचना करते हैं, हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करते हैं. लेकिन दुनिया हमें देख रही है और दुनिया देख रही है कि इस देश में चुनाव होते हैं और चुनावों में कभी एक पार्टी जीतती है तो कभी दूसरी पार्टी."
"अगर देश में लोकतंत्र नहीं है तो ऐसा परिवर्तन तो नहीं आना चाहिए...हर चुनाव का नतीजा एक ही होना चाहिए...वैसे 2024 के चुनाव का नतीजा तो वही होगा जो हमें पता है."
"अगर आप देखें तो ये पूरा नैरेटिव हमारे देश में बना है और जब ये यहां काम नहीं करता है या प्रभावशाली ढंग से नहीं चलता तो वे इसे बाहर ले जाते हैं. और उनकी अपेक्षा है कि बाहर का सपोर्ट देश में चलेगा. मुझे नहीं लगता कि देश की राजनीति को बाहर ले जाना देश हित में है. और मुझे नहीं लगता कि उनकी साख इसकी वजह से बढ़ेगी.”(bbc.com/hindi)