ताजा खबर

20 करोड़ का सट्टा खिलाते मन्नू पकड़ाया
08-Jun-2023 5:03 PM
20 करोड़ का सट्टा खिलाते मन्नू पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जून।
कुख्यात सट्टेबाज मन्नू नत्थानी, और उनके दो सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद अहम खुलासा हुआ है। पुलिस का दावा है कि नत्थानी के सट्टे का कारोबार कई राज्यों में फैला हुआ था, और इसमें 20 करोड़ से अधिक का लेनदेन हुआ है। 

एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना पण्डरी क्षेत्र में मोवा स्थित अशोका आयकन सोसायटी में अभिनन्दन नत्थानी उर्फ मन्नू नत्थानी द्वारा अपने तीन साथियों के साथ मिलकर ऑनलाईन सट्टा संचालन किया जा रहा था। जिसके लिए वे आनॅलाइन आईडी बनाकर, आईडी बांटकर सट्टा का सिंडिकेट चला रहे थे।
 
बताया गया कि एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर को बताए गए स्थान को चिंहांकित कर अशोका आयकन सोसायटी स्थित फ्लैट में जाकर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान मकान में 2 व्यक्ति उपस्थित मिले।  जिनसे  पूछताछ में अपना नाम अभिनन्दन नत्थानी उर्फ मन्नू नत्थानी तथा कैलाश ठाकरे होना बताया।  उसके पास रखे लैपटॉप को चेक करने पर उसमें  जेम्स-777, लकीबुक 91 डॉटकॉम एवं अन्य ऑनलाईन सट्टा एप में आईडी बनाकर ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया।   

पूछताछ पर दोनों ने अपने साथी अश्वनी शर्मा सहित अन्य के साथ मिलकर कई राज्यों में ऑनलाईन सट्टा का सिंडीकेट संचालित करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर अश्वनी शर्मा की भी पतासाजी कर पकड़ा । तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 मोबाईल , 2 लैपटॉप, मैकबुक, 1 साउण्ड मिक्सर डिवाईस, नगदी रकम 2,लाख 80 हजार रूपए, 8लाख  रूपए और 20 करोड़ से अधिक ट्रांजैक्शन डिटेल का रिकॉर्ड जप्त कर धारा 4(क) जुआ एक्ट, जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06, 07 एवं 66डी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को जेल भेजा गया। 

आरोपियों से सट्टा सिंडीकेट के व्यवसाय में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, मन्नू नत्थानी के भाई लालू नत्थानी भी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने यह भी कहा है कि जिनके भी नाम सामने आयेंगे उन पर भी कार्यवाही की जायेगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news