ताजा खबर

छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियों को परखा आयोग ने
08-Jun-2023 5:51 PM
छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियों को परखा आयोग ने

रायपुर, 8 जून। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज केंद्रीय निर्वाचन आयोग की टीम रायपुर पहुंची। उपायुक्त धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आयोग के आठ अफसर आए हैं । यहां नये  सर्किट हाउस में इन  अधिकारियों  ने कलेक्टर, एसपी सहित राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में चुनाव के दौरान सुरक्षा, संवेदनशील बूथ, सुरक्षा बलों की उपलब्धता, मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण पर चर्चा की गई। बैठक में बीएलओ से घर-घर सूची का सत्यापन, कंट्रोल टेबल अपडेट करने, मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण या पुनर्व्यवस्था, मतदाता सूची या ईपिक की विसंगतियों को दूर करने, वोटर लिस्ट में खराब फोटो के स्थान पर अच्छी फोटो लगाने, अनुभाग मतदान केंद्रों का पुनर्गठन एवं सीमा की पुनर्संरचना, एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एवं 2 अगस्त को दावे आपत्ति का निराकरण करने पर चर्चा की गई।

छत्तीसगढ़ की सीईओ रीना कंगाले ने बताया कि आयोग की नई गाइड लाइन के संबंध में डीआरओ और एसपी को बताया गया । अब तक की तैयारियों का रिव्यू किया गया । ईवीएम, वीवीपैट की कल से शुरू हो रहे पहले चरण की जांच को लेकर भी जानकारी दी गई ‌। बैठक कल भी जारी रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news